अलविदा नमाज पर बदलेगी शहर की यातायात व्यवस्था
अलविदा नमाज पर शुक्रवार को शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है । सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक यातायात परिवर्तित रहेगा । एसपी ट्रैफिक मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि भारी , हल्के वाहन व ऑटो – रिक्शा का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा । उन्होंने नागरिकों से इस अवधि में वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है । सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित शहर में शाहपाड़ा से फूल चौराहा , अब्दुल करीम चौराहे से सब्जी मंडी , महावीरगंज तिराहे घंटाघर से अब्दुल करीम चौराहा , कनवरीगंज फर्श प्रथम से सब्जी मंडी की ओर , खटीकान चौराहे से हाथीपुल , चौक तुर्कमान गेट से चंदन शहीद रोड , मोहल्ला पठानान जयगंज तिराहा से काला महल की ओर , नुनेर गेट बाबरी मंडी की ओर , खाइंडोरा तिराहा से काला महल चंदन शहीद रोड , मनापाड़ा से काजीपाड़ा की ओर व जयगंज से काजीपाड़ा की ओर प्रतिबंधित अवधि में स्कूटर , ई – रिक्शा , साइकिल भी नहीं चलेगी । एंबुलेंस व आपातकालीन सेवाओं से संबंधित समस्त प्रकार वाहन प्रतिबंधों से मुक्त रहेगें ।