Uncategorizedताज़ा ख़बरें
Trending

भक्ति/समाचार

रंगउत्सव जूलूस में थाना अध्यक्ष संग आरपीएफ सीआरपीएफ के जवान भी उपस्थित

गाजीपुर दिलदारनगर देव प्रबंध समिति के तत्वावधान में हनुमान मंदिर से महाबीरी झंडे व हाथी,घोड़े,पालकी और ऊंट के साथ धूमधाम के साथ निकला बुढ़वा मंगल का भव्य जुलूस।

जुलूस मे लोग अबीर-गुलाल से सराबोर होकर होली के गीत तथा ढोल नगारे की थाप पर थिरकते हुए जा रहे थे।शांति सुक्षा व्यवस्था के लिए जुलूस के संग उप जिलाधिकारी सेवराई सजंय यादव, प्रभारी निरीक्षक विजय पताप सिंह के साथ सर्किल की सभी थानों की पुलिस व पीएसी के जवान मुस्तैद रहे।

जुलूस को देखते हुए दोपहर 1बजे से शाम 6 बजे तक विद्दुत आपूर्ति बंद रही।दिलदारनगर गांव के हनुमान मंदिर पर हवन-पूजन के बाद जुलूस में आगे घोड़ा, हाथी, ऊंट, हनुमान जी की झांकी के पीछे लोग महावीरी झंडा लहराते हुए चल रहे थे। 

जुलूस में शामिल युवा ढोल-नगाड़ा, बैंडबाजा की धुन पर थिरकते हुए चल रहे थे। बीच-बीच में जोगीरा सा रा-रा रा के उद्घोष से वातावरण पूरी तरह से होलीमय बन गया था। दिलदारनगर गांव होते हुए बिंदपुरवा, दिलदारनगर थाना, बाजार, रामलीला मैदान, सरैला चट्टी, रेलवे क्रासिंग, दुर्गा मंदिर होते हुए देर शाम पुनः मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुआ।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सतेंद्र यादव उर्फ गुदरी यादव,गामा सिंह कुशवाहा, प्रभु यादव, झुम्मक यादव,सुरेश कुशवाहा, रितेश सिंह,दीपक कुमार,रिशु यादव,संजीत कुमार, इत्यादि लोग शामिल रहे। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से स्थानी थाना के साथ ,गहमर, नगसर,सुहवल,रेवतीपुर, जमानिया के थानाध्यक्षों के साथ पीएसी बल तथा आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी मौके पर मुस्तैद रहे। (विकास सिंह)

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!