ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेशमुरैना

*ग्राम श्यामूपुरा में काली माता के मंदिर हुआ दो दिवसीय विशाल मेला हुआ आयोजित*

*मेले में हजारो श्रृद्धालुओं टेका माथा*

संवादाता लोकेन्द्र कुशवाह

कैलारस मुरैना

मुरैना जिले के कैलारस क्षेत्र की गौल्हारी पंचायत के श्यामूपुरा में काली भैया के मंदिर पर दो दिवसीय विशाल मेले अयोजन किया गया। इस में दूर दूर के दुकानदार अपनी दुकाने लेकर आये साथ ही देवी माता दर्शन के लिए श्रृद्धालुओं का जनशैलाव उमडता हुआ नजर आया। हम आपकेा बता दे कि ग्राम श्यामूपुरा में स्थापित काली मैया चन्दगण वाली के मंदिर पर पहलीवार वैशाल मैला आयोजित हुआ। मेले आये श्रृद्धालुओ और काली माता के पुजारी का मानना है कि देवी के दर्शन करने के लिए जो भी सच्चे मन से आयेगा। उसकी मनोकामना जरूर पूरी होगी। साथ ही मेले आने जाने के लिए साधनों की उत्तम व्यवस्था रही है। इसके साथ ही इस विशाल मेले में हजारों की संख्या श्रृदालु दर्शन पहुंचकर, पूजा अर्चना की। इसके साथ ही मेले में भजन कीर्तन करने वाली कई मण्डलिया अपने अपने कार्यक्रम करते नजर आये।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!