संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
गढ़वा से
पुलिस ने रंका थाना क्षेत्र के ढेगुरा में जेजे एमपी और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ मामले में जेजे एमपी के एक सदस्य राहुल केसरी को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार भंडरिया थाना क्षेत्र के मर्दा गांव निवासी राहुल केसरी के निशान देही पर रंका थाना क्षेत्र के जसोबार जंगल मे छुपा कर रखा गया एक इंसास राइफल, 41 राउंड गोली, चार मैगजीन और एक पाउच बरामद किया गया है उक्त जानकारी एसपी दीपक कुमार पांडे ने प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर को रंका थाना क्षेत्र के ढेनगुरा गांव में जेजे एमपी के टुनेश उरांव सहित उसके चार-पांच साथियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में रंग का थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा को गोली लगी थी।
उक्त मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के तुरंत बाद सर्च अभियान चलाया उसे दौरान सक्रिय सदस्य शिव पूजन भुईहर को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था उसके बाद 23 दिसंबर को दुर्जन गांव निवासी मनोज राम को गिरफ्तार किया गया था पुलिस ने उक्त कांड में शामिल जेजे एमपी के एरिया कमांडर टुडे’एस लकड़ा को 13 मार्च को छत्तीसगढ़ पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया था।
उन्होंने बताया कि इसी बीच सूचना मिली कि राहुल केसरी घटना के बाद से आंध्र प्रदेश के भीमावरम मे रहकर मजदूरी का काम कर रहा है सूचना के आधार पर रंका अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को एक टीम गठित कर वहां भेजा गया जहां से टीम ने उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद सीआरपीएफ की मदद से रंका थाना क्षेत्र के जसो बार जंगल में छुपा कर रखा हुआ हथियार को बरामद किया।
एसपी ने बताया कि जेजे एमपी के दस्ते को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। उनके सभी सदस्यों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त दस्ते से अब तक दो एक-47, दो इंसास राइफल, चार 315 बोर का देशी राइफल, इंसास राइफल के साठ गोली, एक-47 के 160 गोली, इंसास राइफल का चार मैगजीन, इंसास एलएमजी का मैगज़ीन, एक-47 का चार मैगजीन, चार मोबाइल, एक वॉकी टॉकी, एक पिट्ठू बैग सहित अन्य भारी सामान बरामद किया गया है।
प्रेस वार्ता में सीआरपीएफ के कमांडेड नृपेंद्र कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह, रामकंडा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुटिया, पुलिस अवर निरीक्षक प्रभात कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।