अन्य खबरेताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेशरीवा

रीवा से खबर – सिरमौर पुलिस ने 20 पेटी 178लीटर 119300रूपए की जप्त की गई शराब |

 

रीवा में  सिरमौर पुलिस ने 20 पेटी 178लीटर 119300रूपए की जप्त की गई शराब |

*अपराध क्रमांक34/2024धारा 34(2) आबकारी एक्ट किया गया पंजी बध्य*
आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सिरमौर पुलिस ने जप्त की 178 लीटर अवैध भराय श्रीमान विवेक सिंह पुलिस अधीक्षक रीवा के निर्देशन में व श्री विवेक लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (देहात) रीवा, एसडीओपी सिरमौर उमेश प्रजापति के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी प्रशिक्षु भा.पु.से. ओम प्रकाश के नेतृत्व में दिनांक 29/03/2024 को मुखबिर की सूचना पर सिरमौर पुलिस द्वारा ग्राम गहनौआ में एक कच्चे मकान से 13 पेटी जीनियस अंग्रेजी शराब, लगभग 03 पेटी बैगपाईपर अंग्रेजी शराब, 02 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब व 02 पेटी देशी लाल मसाला शराब, लगभग 20 पेटी, 178 लीटर अवैध शराब कीमती 119300 रूपये की जप्त की गई है व अपराध क्र. 34/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द किया गया है।

सराहनीय भूमिकाः थाना प्रभारी प्रशिक्षु भा.पु.से. ओम प्रकाश, सहायक उपनिरीक्षक राज्धुन्द सिंह, प्रआर, आनंद बिहारी बैस, आर. अशोक सिंह, वरूण शुक्ला, कैलाश सोलंकी, अवधेश, बसंत, राहुल चौहान, मुकेश गहलोद, महिला आर. पुष्पा सिंह

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!