
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
वाराणसी।
वैश्विक स्तर पर विकास के पथ पर चल रही काशी दिन प्रतिदिन और भी परवाज भरते जा रहा है। धर्म की नगरी काशी को और करीब से जानने के लिए देश विदेश से रोजाना करीब तीन लाख से भी अधिक पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। धार्मिक पर्यटन बन गए काशी दर्शन के लिए सभी लोगों में एक अलग ही उत्सुकता नजर आती है।
पर्यटन विभाग ने इसके लिए आंकड़ों को जारी किया है। उन आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2024 के जनवरी और फरवरी महीने के 60 दिन में एक करोड़ 59 लाख से अधिक पर्यटक काशी पहुंचे हैं। जबकि वर्ष 2023 में जनवरी और फरवरी महीने में करीब 82 लाख पर्यटक वाराणसी पहुंचे थे। ऐसे में अब काशी आने वाले पर्यटकों की संख्या दोगुनी हुई है।
बताते चलें कि काशी में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसमें देशी विदेशी दोनों पर्यटक शामिल हैं। काशी आ रहे पर्यटकों की पहली प्राथमिकता श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, सारनाथ के अलावा गंगा आरती और नौकायन जरूर शामिल होता है।