
पाली रोहट प्रदूषित नेहड़ा बांध के गेट खोलने पहुंचे सिंचाई विभाग के अधिकारी
मौके पर मौजूद किसानों ने गेट खोलने का किया विरोध, बांध का गेट खोले बिना ही सिंचाई विभाग के अधिकारी बांध से हुए रवाना, पोल्यूशन बोर्ड के अधिकारियों ने बांध में भरे पानी के लिए सैम्पल, किसानों की मांग थी कि CETP और पोल्यूशन बोर्ड के खिलाफ वाटर एक्ट के तहत मुकदमा किया जाए दर्ज, उसके बाद ही प्रदूषित नेहड़ा बांध का खोलें गेट, इस दौरान जैतपुर थाना पुलिस SHO राजेन्द्रसिंह के नेतृत्व में मौके पर रही मौजूद