
विश्व वानिकी दिवस के मौके पर पर्यावरण संरक्षण की सुरक्षा करने हेतु सघन वृक्षारोपण का आयोजन,
जीवन रूपी वृक्ष लगाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी साथ ही वन बचाने एवं पौधे लगाने को मानना होगा सबसे बड़ा सामाजिक धर्म, विद्याधर दाभोलकर
पाली: आज जोधपुर पाली राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल प्लाज़ा निंबली पर विश्व वानिकी दिवस के मौके पर सैकडों पौधे लगा कर पर्यावरण संरक्षण को बचाने का लिया संकल्प, इस मौके पर जोधपुर पाली राष्ट्रीय राजमार्ग के उच्च अधिकारी विद्याधर दाभोलकर ने कहा कि जीवन की अमूल्य निधि वन है। सभी लोग, जल, प्राणवायु,भोजन व लकड़ी या अप्रत्यक्ष रूप से अपनी आजीविका के लिए जंगलों पर निर्भर हैं । पशु-पक्षी का जीवन भी जंगल पर ही निर्भर है आइए आने वाले भविष्य के सुखद पल के लिए कुछ पौधे अवश्य लगाएं। सभी जीव जंतुओं की रक्षा हो सकेगी इसी उद्देश्य को लेकर विश्व वानिकी दिवस मनाया जाता है सीएसआर मैनेजर फिरोज़ खान ने बताया कि हर साल 21 मार्च को विश्व वानिकी दिवस मनाया जाता है विश्व वानिकी दिवस 2024 का विषय वन और नवाचार: बेहतर दुनिया के लिए नए समाधान है.अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस की इस थीम का यह भी अर्थ है कि पृथ्वी पर संभव सारा जीवन किसी न किसी तरह वनों के अस्तित्व से संबंधित है. जो पानी हम पीते हैं, जो दवाएँ हम लेते हैं यहाँ तक कि जिस ऑक्सीजन की हमें आवश्यकता होती है, उन सभी का संबंध वनों से है इसके बावजूद आधुनिकीकरण और विकास के नाम पर हमने जिस तरह प्रकृति का विध्वंस किया है,अब भी समय है कि अपनी धरती को बचाने के लिए हम अधिक से अधिक पेड़ लगाएं ग्लोबल वॉर्मिंग के खतरे को समझते हुए हम सबको एक होकर प्रकृति की रक्षा में जुटना होगा अन्यथा हमारी गलतियां हम पर भारी पड़ जाएंगी ।इस मौके पर जोघपुर पाली हाइवे के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
दिनांक 21/03/2024