उत्तर प्रदेशजालौन

BREAKING NEWS JALAUN=अधिकांश जगह सब ठीक ठाक है जहाँ कोई समस्या है उसे दूर किया जा रहा- एस डी एम

BREAKING NEWS JALAUN  दर्जनों बूथों का निरीक्षण किया एस डी एम कालपी ने पानी, बिजली, और शौचालय की समस्या न रहे खासकर इस बात पर दिया जा रहा जोर

BREAKING NEWS JALAUN

दर्जनों बूथों का निरीक्षण किया एस डी एम कालपी ने

पानी, बिजली, और शौचालय की समस्या न रहे खासकर इस बात पर दिया जा रहा जोर

अधिकांश जगह सब ठीक ठाक है जहाँ कोई समस्या है उसे दूर किया जा रहा- एस डी एम

कालपी। आज कालपी उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल ने कालपी तहसील क्षेत्र के दर्जनों बूथों का निरीक्षण किया जिसमे उन्हें अधिकांश जगह व्यवस्था ठीक मिली और जहाँ कही कुछ कमियाँ भी मिली वहां व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिये।
श्री पटेल आज खड़गुई दिवारा, चकगहपुरा, मल्थुआ, खड़गुई मुस्तकिल एवं भिटारी आदि के पोलिंग बूथों का निरीक्षण करने पहुंचे जहाँ उन्होंने सबसे पहले पानी, बिजली और हवा की व्यवस्था परखी, इतना ही नहीं उन्होंने बूथ तक रास्ता किस प्रकार है पोलिंग पार्टियों के अलावा आम वोटर को वहां पहुंचने में कोई दिक्कत तो नहीं होगी इन सारे बिंदुओं पर गहनता से विचार किया। एस डी एम कालपी हेमंत ने बताया कि वैसे तो ज्या दा तर बूथ स्कूलों में ही हैं और स्कूलों के रास्ते वैसे भी ठीक ही होते हैं फिर भी कोई समस्या न रहे इसके मद्दे नजर निरीक्षण चल रहा है अधि कांश जगह तो सब ठीक ठाक है और जहाँ भी कोई समस्या है भी तो वहां थोड़ा बहुत जल भराव की मिली तो उसे संबंधित प्रधान को निर्देशित कर दिया गया है। इस समय देश के महापर्व में निष्पक्ष चुनाव को सम्पादित कराने और मतदाता निडरता पूर्वक अपना मतदान करे प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट तौर पे कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि हमारे क्षेत्र में लोग पूरी तरह निडरता पूर्वक अपनी सूझ बूझ से अपनी पसंद के प्रत्याशी को वोट करें।

रिपोर्ट= हिमांशु सोनी (जिला संपादक) वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन ।

ख़बर व विज्ञापन के लिए संपर्क करे = 8887592943

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!