संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
मझिआंव से
युवा समाज सेवी मारुति नंदन सोनी ने अपने कई समर्थकों के साथ रांची भाजपा कार्यालय में 19 मार्च को आखिरकार भाजपा का दामन थाम ही लिया।जिन्हें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के द्वारा भाजपा का पट्टा ओढ़ाकर माला पहनाकर एवं बुके देकर सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई ,तथा बीजेपी में स्वागत किया।
युवा समाज सेवी मारुत नंदन सोनी ने बताया कि वे इसके पूर्व कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश संयोजक थे, जीसे 16 जनवरी को उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था, जिसका कारण उन्होंने बताया कि अयोध्या में राम लला मंदिर में मूर्ति स्थापना को लेकर कार्य क्रम के निमंत्रण को कांग्रेस के द्वारा ठुकराए जाने से कांग्रेस पार्टी से वे आहत होकर वे इस पार्टी से त्यागपत्र दिया था ।
तथा उन्होंने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश के चहुमुखी विकाश के प्रभाव से प्रभावित होकर वह भाजपा का दामन थामे हैं,उनके साथ सदस्यता ग्रहण करनेवालों में अमरनाथ तिवारी, मंदीप सिंह ,ललन गुप्ता ,राजू जायसवाल सोनू गुप्ता सहित अन्य लोगों का नाम शामिल हैं।
इस मौके पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री डॉक्टर प्रदीप वर्मा, प्रमोद सिंह, गढ़वा जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, मुकेश निरंजन सिंह, विनय बिहारी सिंह शाहिद काफी संख्या में भाजपा के कद्दावर नेता उपस्थित थे।