![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
19/03/2024
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की बिगुल बज चुकी है । इसको लेकर पूरी प्रशासन मुस्तैद है तैयारी जोरों पर है. पदाधिकारियों के टीम के द्वारा आज बगहा प्रखंड 2 के बैराटी बरियारवा पंचायत क्षेत्र के कई बूथ का निरीक्षण कर सत्यापन कर रहे हैं . चुनाव कराने के लिए आने वाले पोलिंग पार्टी को किसी की कोई परेशानी ना हो समस्या न हो इन सब की सुविधा को लेकर सभी व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने में लगे हुए हैं इसी कड़ी में आज बगहा 2 प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रमवालिय 1 का निरीक्षण प्रखंड से आये पदाधिकारी मनिस कुमार एंव अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं चुनाव कराने आने वाले अफसरों को कोई परेशानी न हो इसको लेकर कार्य तेजी से किया जा रहा है।