बंशीधर नगर:-
लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता पुरे भारत में लागू हो गई है।
लोकसभा चुनाव की घोषणा होने पर नगर पंचायत श्री बंशीधर नगर के द्वारा सरकारी संस्थानों,बिजली प्रवाहित खंभा तथा चौक चौराहों से होल्डिंग बोर्ड, बैनर,पोस्टर्स हटाना प्रारंभ हो गया है।
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।उन्होंने कहा कि बंशीधर नगर के जंगीपुर,भवनाथपुर मोड़,हेन्हो मोड़,अहीपुरवा मोड़,बस स्टैंड, चेचरिया पुल के पास,अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय तथा गोसाई बाग तक इन सभी संस्थाओं से होल्डिंग बोर्ड नगर पंचायत के कर्मीयों के द्वारा रविवार को हटाई गई है।अभी भी नगर पंचायत के सफाई कर्मियों के द्वारा सरकारी संस्थानों से होल्डिंग बोर्ड, बैनर पोस्टर्स हटाने का कार्य जारी
हैउन्होंने कहा कि सरकारी संस्थानों से 24 घंटे के अंदर तथा निजी मकान पर लगाए गए होल्डिंग बोर्ड,बैनर,पोस्टर को 72 घंटे के अंदर हटाई जानी है। बैनर पोस्टर हटाने के बाद कोई भी निजी मकान पर बिना परमिशन का होल्डिंग बोर्ड,बैनर,पोस्टर नहीं लगाएंगे।मौके पर नगर प्रबंधक रवि कुमार व परिमेय मंडिलवार, सुपरवाइजर आशीष कुमार तथा नगर पंचायत के सफाई कर्मी शामिल थे।