
लोकसभा का चुनावी बिगुल बजते ही पुलिस व ब्लॉक कर्मी हुये ऐक्शन में।
परिसर के अंदर व सड़को पर लगी होर्डिंग हटाने का चला अभियान।
तारुन। लोकसभा चुनाव का निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी बिगुल के ऐलान के साथ प्रशासनिक अमला चुनावी आचार संहिता के पालन में लग गया।सार्वजनिक स्थानों पर लगी प्रचार सामग्री को हटाने का अभियान चलाया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश राय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मुन्नीलाल चौधरी,हे का विनीत कुमार, सोनू यादव,आदि पुलिस के साथ तारुन थाने से ब्लॉक के सामने, तारुन बाजार, किछुटि ,ननसा, पडेलवा, अगगंज, आदि स्थानों पर विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओ की लगी होर्डिंग को हटाया गया।जबकि चौकी प्रभारी रामपुरभगन सत्य प्रकाश यादव व गयासपुर चैकी इंचार्ज मिथिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों पर लगी प्रचार सामग्रियों को हटाया गया। इसके अलावा ब्लॉक परिसर में विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिये सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई होर्डिगों को ब्लोक कर्मी शिवपाल,राजू,सीमांत मिश्रा, कृष्णकुमार, राम कुमार, सचिव अंशू सिंह आदि ने खण्ड विकास अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मौर्य के निर्देश पर हटा दिया।