शोहरतगढ़। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षाओं के संपन्न होने के बाद शनिवार को उत्तर पत्रिकाओं के मूल्यांकन का कार्य प्रारंभ हो गया। हाईस्कूल के उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन केंद्र शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ हुआ। मूल्यांकन केंद्र पर मूल्यांकन हेतु 87256 उत्तरपुस्तिका पहुंची है। इसके सापेक्ष मूल्यांकन के पहले दिन 4398 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य परीक्षकों द्वारा किया गया। उप नियंत्रक प्रधानाचार्य विक्रम प्रसाद यादव ने बताया कि मूल्यांकन कार्य हेतु 481 शिक्षकों को पंजीकृत किया गया है। इसमें से 266 शिक्षक ही पहले दिन उपस्थित रहकर मूल्यांकन कार्य में योगदान दिया, जबकि 215 परीक्षक के रूप में लगे शिक्षक अनुपस्थित रहे। उत्तर पुस्तिका को सुरक्षित ढंग से रखने के लिए चार कक्ष स्थापित किए गए हैं। जिनका देखरेख वीरेंद्र कुमार, विजय प्रताप सिंह, अनिल उपाध्याय, अश्वनी, शमसुद्दीन आदि लोग लोगों को लगाया गया है।
सीसीटीवी व डीएचई लोगों की निगरानी में मूल्यांकन का कार्य पहले दिन संपन्न हुआ। शिवपति इंटर कॉलेज में मूल्यांकन कार्य का डीआईओएस सोमारू प्रधान ने पहुंच कर जायजा लिया। उन्होंने मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि मूल्यांकन कार्य में लगे किसी भी परीक्षक के पास मूल्यांकन करते समय मोबाइल नहीं मौजूद रहना चाहिए। यदि मोबाइल पाया जाता है, तो संबंधित के विरुद्ध बोर्ड के नियमों के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। इस दौरान सह उपनिरीक्षक रामविलास यादव, राम प्रताप सिंह, प्रमोद पाल, प्रमोद यादव मौजूद, विमल जी, आदि लोग उपस्थित रहे।