उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंसिद्धार्थनगर 

सिद्धार्थ नगर – संदिग्ध अवस्था में विवाहिता का फंदे से लटकता मिला शव

सिद्धार्थ नगर। उदितपुर के पिपरौली गांव में शनिवार की सुबह कमरे में कुंडी से लटकता विवाहिता का शव मिला। मायके पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने भाई की तहरीर पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है। फरेंदा थाना क्षेत्र के उदितपुर टोला पिपरौली निवासी रामकेश की शादी सिद्धार्थनगर के जोगिया उदयपुर थाना क्षेत्र के परसा भदौरिया निवासी स्व. जुगल प्रसाद की बेटी सोनम के साथ सात जून 2023 को हुई थी। उसके बाद से पति-पत्नी में अनबन चल रहा था। शुक्रवार की रात में किसी बात को लेकर परिवार में नोकझोंक भी हुआ था। उसके बाद पति रामकेश खेत की रखवाली करने के लिए चला गया। परिजनों ने कहा कि शनिवार की भोर में उसका शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। सूचना मिलते ही सोनम के भाई राहुल सहित तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर पहुंचे सीओ अनिरूद्ध कुमार,थानाध्यक्ष अंकित सिंह व फारेसिंक टीम मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई। जांच के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भाई की तहरीर पर पति, सास, ससुर, ननद, देवर समेत एक अन्य महिला के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट होगा।
-अनिरूद्ध कुमार, क्षेत्राधिकारी,

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!