उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंसिद्धार्थनगर 

सिद्धार्थ नगर – सुरक्षा बलों ने पैदल मार्च कर अराजक तत्वों को दी चेतावनी

शोहरतगढ़। लोकसभा चुनाव, होली पर्व व रमजान के मद्देनजर शनिवार को चिल्हिया थाना पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों ने एसडीएम कर्मेंद्र कुमार व सीओ दरवेश कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र के प्रमुख चौराहों व कस्बे में पैदल मार्च किया।एसडीएम ने अराजक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी ने भी कानून से खिलवाड़ करने की कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सीओ दर्वेश कुमार ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में शांति-व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें। किसी भी सूरत में माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

एसओ अमित कुमार ने लोगों से होली पर्व व रमजान त्यौहार को शांति पूर्ण व सद्भाव के साथ मनाने की अपील की। इस दौरान उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, एसआई अशोक चंद्र, राजेश, योगेंद्र, अरविंद, अखिलेश, अजुन, राघवेंद्र आदि मौजूद रहे।
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!