त्योहार से पहले माहौल बिगड़ने की कोशिश में लगे युवक , सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद
अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र कस्बा जलाली त्योहार का माहौल बिगड़ने की कोशिश में लगे युवकों द्वारा दूसरे संप्रदाय के घरों पर छोड़े गए पटाखे ( बंब ) जिससे तनाव की स्थिति बनी पटाखे छोड़ने का व वाद विदाद का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जिस पर पड़ोसियों में आपस होने लगी । बात इतनी बढ़ गई कि थाना हरदुआगंज तक शिकायत पहुंची जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए सीसीटीवी कैमरे के आधार पर माहौल बिगाडने वाले युवकों की तलाश शुरू कर दी ।