ताज़ा ख़बरें

महाविद्यालय में कौशल विकास पर राष्ट्रीय सेमिनार संपन्न

महाविद्यालय में कौशल विकास पर राष्ट्रीय सेमिनार संपन्न।

सैलाना।शासकीय महाविद्यालय सैलाना में “कौशल विकास एवं अनुसंधान के मध्य उच्च शिक्षा में नवाचार का मार्ग” विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित इस सेमिनार में स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य डॉ एस सी जैन ने मुख्य अतिथि एसडीएम सैलाना मनीष जैन, जन भागीदारी समिति अध्यक्ष दिनेश आसरा, प्रथम तकनीकी सत्र के चेयरपर्सन एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सुरेश कटारिया, द्वितीय तकनीकी सत्र के चेयरपर्सन डॉ अभय पाठक प्राध्यापक वाणिज्य महाविद्यालय रतलाम तथा प्रथम सत्र के रिसोर्सपर्सन डॉ मनीष शर्मा प्राध्यापक अर्थशास्त्र IEHE भोपाल एवं डॉ अतुल त्यागी सेवानिवृत्ति प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष गणित मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी उदयपुर, द्वितीय सत्र की रिसोर्सपर्सन डॉक्टर ज्योति डी वोरा CEO धीरंग कंसल्टेंट मुंबई , जन भागीदारी समिति सदस्य संतोष धबाई , ईश्वरलाल कुमावत का अभिनंदन किया।
अतिथि परिचय सेमिनार समन्वयक डॉ आर पी पाटीदार ने दिया ।


हाइब्रिड मोड में आयोजित इस सेमिनार के प्रथम एवं द्वितीय सत्र में ऑफलाइन और ऑनलाइन 183 प्रतिभागियों ने उपस्थिति दर्ज की। सेमिनार में 35 से अधिक शोध पत्रों का वाचन किया गया , जिसमें सेमिनार का निष्कर्ष यह निकलकर आया कि कौशल विकास और अनुसंधान का सामंजस्य समाज में नवाचार को बढ़ावा देता है। कौशल जहां व्यक्तियों के व्यावहारिक और तकनीकी क्षमता प्रदान करता है वहीं अनुसंधान नए ज्ञान और समाधान का सृजन करता है। इन दोनों के बीच गहरा संबंध उच्च शिक्षा में नवाचार को गति देता है । कौशल विकास छात्रों को व्यवहारिक चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार करता है दूसरी और अनुसंधान समाज के सामने मौजूद समस्याओं को समझने और उनके समाधान खोजने का माध्यम है जब छात्रों को नवीन अनुसंधान से जोड़कर उनके कौशल का विकास किया जाता है तो यह उनकी सोचने की क्षमता को नया आयाम देता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ सौरभ ई लाल ने किया एवं आभार प्रो अनुभा कानड़े ने माना इसमें मुख्य भूमिका प्रकोष्ठ के डॉ अशोक रावत, डॉ हरिओम अग्रवाल और डॉ रविकांत की रही।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!