- आयुष्मान कार्ड प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना :
- लम्बे समय से घुटना से पीड़ित श्री गयाराम का घुटना ऑपरेशन के बाद मिली अस्पताल से छुट्टी
- * बेमेतरा 3 मार्च 2024/- लम्बे समय से घुटना से पीड़ित बुजुर्ग श्री गयाराम साहू को ज़िला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मालूम हो कि पिछले माह 21 फ़रवरी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के जन्म दिन के दिन श्री गयाराम साहू का घुटना प्रत्यारोपण आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत नि:शुल्क सफल ऑपरेशन आर्थो सर्जन डॉ. शिल्प वर्मा ने किया। इस कार्ड के तहत आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है। श्री सियाराम साहू को ऑपरेशन के बाद वाकर के सहारे चहल-कदमी करायी गयी। डॉ.वर्मा ने बताया कि श्री सियाराम ठीक है। कुछ हल्के व्यायाम और दवाई की ज़रूरत है।*
- *कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने ज़िला अस्पताल की पूरी टीम को घुटना प्रत्यारोपण के सफल आपरेशन के लिए बधाई दी। उन्होंने श्री साहू को भी शुभकामना दी । वर्तमान में श्री साहू दुर्ग में निवास करते है।श्री गयाराम ने अस्पताल के सभी डाक्टरों और स्टाफ़ को धन्यवाद दिया |*