![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
चित्रकूट: हृदय रोग से संबंधित बीमारी से ग्रसित लोग है जो इलाज करवाने का सोच रहे है तो उनके लिए एक अच्छी खबर है. क्योंकि चित्रकूट में 22 फरवरी को दिल्ली मैक्स अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर का कैंप लगने जा रहा है इस कैंप में आप पंजीयन करा के अपना इलाज आसानी से करवा सकते हैं हम बात कर रहे हैं चित्रकूट के जानकीकुंड चिकित्सालय में 22 फरवरी को लगने वाले विशाल हृदय रोग कैंप की इस कैंप में दिल्ली मैक्स अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पवन कुमार अपनी सेवा देंगे और दूर दराज से आए मरीजो का इलाज करेंगे अगर आप भी इस विशाल कैंप में अपना इलाज करना चाहते हैं तो इससे पहले आपको 21 तारीख तक जानकीकुंड चिकित्सालय में जाकर 100 रूपए का पंजीयन करवाना होगा.
22 फरवरी को लगेगा कैंप
जानकीकुण्ड चिकित्सालय के प्रशासक डॉ. ए बी एस राजपूत और जानकीकुण्ड चिकित्सालय की जनरल वरिष्ठ सर्जन डा पूनम अडवाणी ने जानकारी देते हुए बताया कि चित्रकूट जैसे ग्रामीण अंचल में अच्छी चिकित्सा का अभी काफी अभाव है इसी को ध्यान में रखते हुए सबके हित के लिए सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट एवं चिकित्सालय टीम द्वारा ये फैसला लिया गया है की आजकल सबसे ज्यादा लोग हृदय की बीमारियों से ग्रसित हो रहे है इसलिए हृदय रोग कैंप लगाने का निर्णय लिया गया है जो 22 फरवरी को लगेगा और दिल्ली मैक्स अस्पताल के हृदय रोग विशेष डॉ. पवन कुमार सिंह इस कैंप के माध्यम से हृदय रोगियों को देखेंगे.
इसके अलावा भी आप लोगो को बता दे कि इन रोगों के इलाज के लिए भी लगते रहते है समय समय पर कैप
उन्होंने आगे की जानकारी देते हुए बताया की जानकीकुण्ड चिकित्सालय में जनरल सर्जन, जनरल फिजिशियन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विषेज्ञ, फिजियोथरैपी, गैनकोलाजिस्ट आदि के चिकित्सक तो मौजूद है. अन्य बीमारियों के चिकित्सक नही इसके लिए हर महीने टी बी कैंप, न्यूरो कैंप,नाक कान गला कैंप भी आम जनमानस को लाभ पहुंचाने के लिए हम लोग लगवाने लगे है।