विजय मजूमदार
कांकेर /पखांजुर ….. सामुदायिक भवन पखांजूर में संकल्प यात्रा की दूसरी चरण का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम आयोजित नगर पंचायत पखांजूर एवं एस डी एम राजस्व पखांजूर साथ ही सभी शासकीय विभाग के अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम की मुख्य अथिति नगर पंचायत पखांजूर की अध्यक्ष श्रीमती मोनिका साहा जी रहे । उनके द्वारा सर्वश्रेष्ठ भारत निर्माण हेतु एवं श्रेष्ठ नागरिकता का परिचय देने हेतु शपथ दिलाया गया ।
मोदी जी के सोच विकसित भारत जन चेतना जन भागीदारी के तहत सोच रखकर भारत को एक विकास सील बनाने हेतु सभी अपना अपना कर्तव्य निर्वहन करें।
उक्त कार्यक्रम में शासकीय कर्मचारी /
नगर पंचायत के सी एम ओ/ सभी कर्मचारी / सभी पार्षद गण/ भाजपा के विभिन्न पदाधिकारी गण/ आम नागरिक / दोनों बाजार के सम्मानियों व्यापारी बंधु भाई /सभी वार्ड वासी की उपस्थिति रही ।
उपस्थित जन समूह द्वारा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहा है विभिन्न योजना के तहत मिलने वाली लाभ हेतु
विभिन्न विभागों के माध्यम से अपनी अपनी फॉर्म भरते रहे। जिस हेतु नगर पंचायत पखांजूर के *अध्यक्ष श्रीमती* *मोनिका साहा जी एवं सभी दस पार्षदों* द्वारा मार्गदर्शन दिया गया ताकि अधिक से अधिक हितग्राही को लाभ मिल सके ।
2,503 1 minute read