लहसुन के भाव में आई तेजी के कारण मालवा क्षेत्र के किसानों के चेहरे खिल गए विगत दो-तीन वर्षों से किसानों को लहसुन के पर्याप्त भाव नहीं मिल पा रहे थे लेकिन इस वर्ष दिसंबर माह से लहसुन के भाव हमारी तेजी के कारण किसानों के चेहरों पर रौनक आ गई है वही लहसुन मंडी के नाम से विख्यात पिपलिया मंडी में महाराष्ट्र राजस्थान पड़ोस के राज्यों के किस भी अपनी लहसुन भारी मात्रा में ला रहे हैं वहीं भाव की बात करें तो निम्न से निम्न क्वालिटी के लक्षण भी₹8000 प्रति कुंतल से काम नहीं बिक रही है वहीं उच्च क्वालिटी की उल्टी नस्ल की लहसुन₹60000 प्रति कुंतल तक बेची गई मंडी में व्यापारियों से चर्चा करने पर मालूम हुआ कि विकट आने वाले माह में लहसुन के भाव और भी बढ़ सकते हैं मंदसौर से निरंजन लोहार
2,508 1 minute read