
- संवाददाता राहुल कुमार रायबरेली
- वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़
पासी समाज के अध्यक्ष देशराज पासी के संयोजन में रायबरेली नेत्र चिकित्सालय द्वारा क्षेत्र के गरीब असहाय हेतु नि:शुल्क आयुष्मान नेत्र परीक्षण एंव आपरेशन शिविर का आयोजन
रायबरेली- महाराजगंज बछरावां रोड़ ग्राम हरदोई चौराह पर रायबरेली पासी समाज के अध्यक्ष देशराज पासी के संयोजन में रायबरेली नेत्र चिकित्सालय द्वारा क्षेत्र के गरीब असहाय हेतु नि:शुल्क आयुष्मान नेत्र परीक्षण एंव आपरेशन शिविर का आयोजन कर दवा का वितरण किया गया।
शिविर में आए हजारों गरीब ,महिला पुरुष और बुजुर्गो का रायबरेली नेत्र चिकित्सालय के कुशल नेत्र रोग विशेषज्ञ, सर्जन डॉo अनुज सिंह कुशवाहा द्वारा आंखो में हर तरह की बीमारी का सफल परीक्षण कर जॉच किया गया जिसमे 70 महिला /पुरुषों को चिन्हित कर 45 लोगो को चश्मा लगाकर,25 महिला/पुरुषों ,बुजर्गो का मोतियाबिंद का आपरेशन कर आयुष्मान कार्ड द्वारा नि:शुल्क इलाज किया गया।
निशुल्क शिविर में डॉक्टर जितेन्द्र सरोज डॉक्टर प्रसांत, डॉक्टर यशवन्त, राम भरोसे पासी,डॉक्टर सत्यम पाल, डॉक्टर अमन, शुभम राम नरेश गौड़, सत्तार अहमद, शमशाद खां कोटेदार, सोनू राजवंशी आदि तमाम समाजसेवियो ने अपना हर स्तर से योगदान दिया।