उत्तर प्रदेशसोनभद्र

गरबंधा गांव मे घनी आबादी के बीच गैस गोदाम हादसे को दे रहा है दावत

चन्दन गुप्ता

अनपरा सोनभद्र l अनपरा नगर पंचायत मे नियमों को ताक पर रखकर घनी आबादी के बीच गैस गोदाम का संचालन भारी जान माल के नुकसान को सीधा निमत्रण दे रहा है l इसके बावजूद भी जिम्मेदार अपनी आँखे बंद कर जानमाल के नुकसान का इंतजार कर रहे है l मामला नगर पंचायत अनपरा के गरबंधा गांव मे संचलित हो रहे गैस गोदाम स्वतंत्र परासी इण्डेन गैस एजेंसी का है जहाँ नियमों को ताक पर रखकर घनी आबादी के बीच गैस गोदाम को एनओसी दी गई है l जहाँ कभी भी हादसा हो सकता है जिससे बड़े पैमाने पर जान माल की हानि के नुकसान से इंकार नहीं किया जा सकता है l एक चिंगारी और गरबंधा गांव की आधी आबादी नगर पंचायत के नक्शे से गायब हो जाएगा l जबकि नियम है कि आबादी क्षेत्र से गैस सिलेंडर गोदाम स्थल दूर होना चाहिए अभी कुछ दिन पूर्व ही मध्यप्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 11लोगो की मौत और 90 से ज्यादा लोग घायल हैं । कहीं वैसी पुनरावृत्ति न हो, घटनाओं की अनदेखी किसी भी दशा में नहीं होना चाहिएसूत्रों की माने तो क्षमता से अधिक गैस सिलेंडर दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे है l सोन आदिवासी शिल्प कला के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जिम्मेदार अधिकारियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है l इस संबंध मे जिला पूर्ति अधिकारी गौरी शंकर शुक्ला ने कहा कि जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी l

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!