Uncategorized

ग्राम पंचायत कुसमीसरार में मनरेगा कार्य से हुए लाखों के भ्रष्टाचार का लोकपाल महासमुन्द द्वारा अंतिम नोटिस जारी

ग्राम पंचायत कुसमीसरार में मनरेगा कार्य से हुए लाखों के भ्रष्टाचार का लोकपाल महासमुन्द द्वारा अंतिम नोटिस जारी

महासमुन्द:- विकासखण्ड सरायपाली के ग्राम पंचायत कुसमीसरार में मनरेगा कार्य के अन्तर्गत आश्रित गांव भुरसापाली में तालाब गहरीकरण का कार्य विगत वर्ष में किया गया है जिसमें बिना कार्य किए फर्जी मस्टरोल बनाकर 9 लाख रुपए गबन किया गया है जिसकी शिकायत आश्रित गांव के ग्रामीणों द्वारा संबंधित विभागों में किए गए थे, जिसमें जिला महासमुन्द के लोकपाल कार्यालय द्वारा पिछले जनवरी महीने में ही नोटिस जारी किया गया था, अब ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक को मनरेगा कार्य संबंधित कार्य एवम् आबंटित राशि का ब्यौरा देने के लिए अंतिम नोटिस जारी कर 09/02/2024 को लोकपाल कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है।

सनत कुमार दास
रिपोर्टर महासमुन्द
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!