
मौसम विभाग ने प्रदेश में 17 से 20 दिसंबर 2025 के बीच घना से अत्यन्त घना कोहरा एवं शीत दिवस को लेकर चेतावनी जारी की है। जारी अलर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुबह और रात के समय दृश्यता बेहद कम रहने की संभावना है, जिससे जनजीवन और यातायात प्रभावित हो सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर सहित आसपास के इलाकों में अत्यधिक घना कोहरा छाने की आशंका अधिक है। इसके साथ ही शीत दिवस की स्थिति बनने से ठंड का प्रकोप भी बढ़ सकता है।
कोहरे के चलते सड़क और रेल यातायात पर असर पड़ने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने वाहन चालकों को विशेष सतर्कता बरतने, कम गति से वाहन चलाने और फॉग लाइट का प्रयोग करने की सलाह दी है। वहीं आम लोगों से भी अनावश्यक यात्रा से बचने और ठंड से बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरतने की अपील की गई है।













