
प्रतापपुर में एग्रीस्टेक पंजीयन एवं गिरदावरी सत्यापन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित
सूरजपुर/03 अक्टूबर 2025/ आज अनुविभाग प्रतापपुर अंतर्गत समस्त राजस्व निरीक्षक, पटवारी, आरएईओ एवं समिति प्रबंधकों की एग्रीस्टेक किसान पंजीयन संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में लंबित किसानों की जांच कर शीघ्र पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही फसल गिरदावरी का पीवी ऐप के माध्यम से भौतिक सत्यापन करने एवं संदिग्ध राशन कार्डों की जांच कर सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए।
समीक्षा बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रतापपुर, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, समस्त नायब तहसीलदार एवं खाद्य निरीक्षक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।