
कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
सूरजपुर 02 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जी का जीवन लोगों को दृढ़ निष्ठा और सत्याग्रह के मार्ग पर चलकर विपरित परिस्थितियों का सामना करने का संदेश देता है जिसका हम सभी को अनुसरण करना चहिये। इस अवसर पर कलेक्टर ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री को भी स्मरण किया और कहा कि शास्त्री जी का भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और स्वतंत्र भारत के निर्माण में योगदान अविस्मरणीय है। सत्य, सादगी और अनुशासन से भरे उनके व्यक्तित्व ने पूरे राष्ट्र को दिशा दिखाई है।
इसके साथ ही जिला पंचायत के प्रांगण में भी जिला पंचायत सीईओ श्री विजेन्द्र पाटले द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।
इस अवसर पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।