CHHATTISGARH

जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक

विकास कुमार सोनी

जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक

सूरजपुर/30 सितंबर 2025/ कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व, पुलिस एवं अन्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की।
इस दौरान आगामी त्यौहार को देखते हुए जिले में शांति बनाए रखने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। दशहरा पर्व के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। रावण दहन वाले स्थलों पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही नवरात्रि पर्व के बाद मूर्ति विसर्जन को लेकर भी पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने जिले के संवेदनशील व प्रमुख क्षेत्रों में निगरानी रखने पर जोर दिया। साथ ही अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की ढिलाई न बरतने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिले में मादक पदार्थों के अवैध आपूर्ति को लेकर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!