
मतदाता जागरूकता हेतु उच्च शिक्षण संस्थानों में होंगे विविध कार्यक्रम
सूरजपुर/29 सितम्बर 2025/ भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार स्वीप कार्ययोजना के तहत राज्य के समस्त उच्च शैक्षणिक संस्थानों में 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 तक मतदाता जागरूकता से संबंधित विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ना और उन्हें मतदान के प्रति प्रेरित करना है।
इस दौरान कॉलेजों में परिचर्चा, निबंध प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक सहित अनेक अकादमिक गतिविधियाँ आयोजित होंगी। परिचर्चा का विषय रहेगा “लोकतंत्र बनाम चुनावी राजनीति’’ क्या हम असली मुद्दों से भटक रहे हैं, वहीं निबंध प्रतियोगिता का विषय होगा “लोकतंत्र में निर्वाचन प्रक्रिया पर मीडिया की भूमिका”। इसके अलावा चुनावी प्रक्रिया से जुड़े विषयों पर नुक्कड़ नाटक और अन्य प्रतियोगिताएँ भी संस्था की सहमति से कराई जाएंगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ द्वारा महाविद्यालयीन छात्रों के लिए नारा लेखन एवं वीडियो प्रस्तुति प्रतियोगिता भी रखी गई है। इसमें छात्र-छात्राएँ मतदान से संबंधित प्रेरक नारे तैयार करेंगे और 15 से 30 सेकंड का छोटा वीडियो बनाकर प्रस्तुत करेंगे। नारे पूरी तरह मौलिक एवं स्वलिखित होने चाहिए, नकल किए गए नारे मान्य नहीं होंगे।
प्रतियोगिता में भागीदारी करने वाले छात्र अपने वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, एक्स एवं इंस्टग्राम पर पोस्ट करेंगे। वीडियो पोस्ट करते समय #GoRegister और #GoVerify का उपयोग करना अनिवार्य होगा तथा @CEOChhattisgarh को टैग करना होगा।
श्रेष्ठ प्रविष्टियों को न केवल सम्मानित किया जाएगा बल्कि उन्हें मतदाता जागरूकता अभियानों में प्रदर्शित भी किया जाएगा। साथ ही राज्यभर से चुने गए सर्वश्रेष्ठ वीडियो प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे।
महाविद्यालयों में आयोजित इन कार्यक्रमों में नियुक्त कैम्पस एम्बेसडर एवं प्रोफेसर नोडल अधिकारी (स्वीप) की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।