पीएम सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत रिसोर्स पर्सन चयन के लिए आवेदन आमंत्रित
📝 खरगोन 18 जुलाई 2025। आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत जिला खरगोन में सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमियों को सुविधा देने और हैंड होल्डिंग सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रिसोर्स पर्सन का चयन किया जा रहा है। संचालनालय उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले में योग्य और अनुभवी रिसोर्स पर्सन को फेसिलेटर के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
रिसोर्स पर्सन के लिए पात्रता में किसी भी विषय में स्नातक या समकक्ष अनिवार्य है तथा आवेदक सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए। साथ ही डी.पी.आर. तैयार करने का अनुभव होना जरूरी है। रिसोर्स पर्सन, एकल उद्योगों एवं समूहों को डीपीआर तैयार करने, बैंक से ऋण लेने, एफएसएसएआई के खाद्य मानकों, उद्योग आधार, जीएसटी एवं लाइसेंस प्राप्त करने में सहायता जैसी हैंड होल्डिंग सेवाएं प्रदान करेंगे।
प्रत्येक लाभार्थी को उपलब्ध कराई गई सहायता के आधार पर रिसोर्स पर्सन का भुगतान बैंक से ऋण की स्वीकृति के 20 हजार रूपये की दर से भुगतान किया जाएगा। 50 प्रतिशत का भुगतान बैंक ऋण की स्वीकृति के पश्चात तथा शेष 50 प्रतिशत का भुगतान उदयोग को जी.एस.टी. एवं उदयोग आधार पंजीकरण प्राप्त होने तथा एफएसएसएआई मानकों के अनुपालन, परियोजना के इम्पलीमेंटेशन तथा ट्रेनिंग प्रदान करने के पश्चात किया जाएगा।
इच्छुक अभ्यर्थी 21 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक आवश्यक दस्तावेजों सहित अपना ऑफलाइन आवेदन कार्यालय उपसंचालक, उद्यान जिला खरगोन में जमा कर सकते हैं। चयन का अंतिम निर्णय जिला स्तरीय अनुमोदन समिति द्वारा लिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उपसंचालक उद्यान श्री केके गिरवाल (मोबाइल 98262-78123) से संपर्क किया जा सकता है।