सोनभद्र

ग्राम पंचायत करहिया व बोधाडीह मतदान सूची अनिमियता का मामला आया प्रकाश में

ग्राम पंचायत करहिया व बोधाडीह मतदान सूची अनिमियता का मामला आया प्रकाश में

बृजेश कुमार रिपोर्टर सोनभद्र , कोन ब्लाक के दुरूह ग्राम पंचायत करहिया में त्रिस्तरीय चुनाव 2026 में मतदाता सूची गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है बोधाडीह व करहिया ग्राम के युवा समाजसेवी धनपत ने बताया की मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत संख्या 40020025009790 करते हुए बताया की ग्राम पंचायत करहिया की मतदाता सूची में इतना अमियता है की है की 2021 की चुनाव में जो मतदाता सूची को ध्यान से देखा जाये तो 700 से अधिक मतदाता गलत तरीका से मतदाता सूची में नाम है क्रम संख्या 2085 पर बोधाडीह के वर्तमान ग्राम प्रधान भागीरथी का नाम होना साथ ही उनके पिता सुखराज काम नाम क्रम संख्या 2081 पर नाम होना जिनका मृत्यु 2015 से पहले हो चुका है क्रम संख्या 2066 पर जय प्रकाश का नाम होना क्रम संख्या 2226 और 1834 पर एक ही ब्यक्ति झरी का नाम होना 2021 में करहिया ग्राम पंचायत के प्रत्याशी मनोज कुमार का क्रम संख्या 2446और 1134 पर दो जगह नाम होने के बाद भी पर्चा रद्द न होना क्योंकि पर्चा रद होते ही बवाल होता और विरोध होते ही करहिया की सचाई सामने आ जाता इसके अलवा वासिन के पूर्व कौशाम्बी जिला निवासी रमेशचंद्र का नाम होना जो 15साल से पहले अस्तातर हो चुका है आगे उन्होंने बताया की अनुसूचित जन जाति के जनसंख्या बढ़ाने के लिए कई और नाम मतदाता सूची में अंकित है जिसका गांव से कोई तालुक नही है या गांव में उस मतदाता कोई नही जनता है या एक से अधिक बार एक ही ब्यक्ति का अलग -2 वार्ड में नाम होना जिसका लाभ साल से एक ब्यक्ति 30साल ग्राम प्रधान पद पर काबिज है करहिया ग्राम पंचायत में सामान्य जाति के एक भी ब्यक्ति न होने के वजूद भी करहिया ग्राम प्रधान पद के आरक्षण सामन्य या अनुसूचित जन जाति में या आंसूचित जाति में बाटना रहा आज तक 30से 40%अन्य पिछड़ा जनसंख्या होने के बाद उस समाज के प्रतिनिधि करने का मौका नही मिल पाया 2010के चुनाव में करहिया के सभावित पिछड़ी जाति को भी ग्राम प्रधान पद को वर्तमान ग्राम प्रधान ने आपत्ति करके अंतिम में सामान्य सीट करवा दिया गया आज तक चुनाव में सामान्य और आंसूचित जन जाति में बटता रहा जबकि अन्य गांव में इससे कम सख्या होने के बाद भी सभी जाति के लोगो को अपने गांव को प्रतिनिधितत्व करने का मौका मिल गया साथ ही बताया की ग्राम पंचायत को पंचायत विभाग के निर्धारित वार्ड में नाम होना एक ही परिवार को अलग -2v वार्ड में नाम कराना जिससे गलत लोगो को जल्दी पकड़ में न आ सके आगे उन्होंने बताया की चुनाव आयोग द्वारा ग्राम पंचायत के मतदाता सूची सुधार होने के अधिसूचना जारी करते ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करके अवगत करा दिया हूं अगर उतर प्रदेश चुनाव आयोग मतदाता सूची सुधार में कर्मचारीगन शासन प्रशासन के द्वारा मतदाता सूची ग्राम पंचायत चुनाव 2026से पहले बिना दस्तावेज के नाम एक से अधिक बार नाम और पंचायत राज्य विभाग के निर्धारित वार्ड (क्षेत्र )क्रम के अनुसार मतदाता सूची तैयार नही किया गया चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची जारी करते ही ब्लाक मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालय का घेराव करेंगें जरूरत पड़ा तो मा न्यायलय का भी शरण लिया जायेगा अब देखने बात है मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद भी चुनाव आयोग संज्ञान लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी चुनाव में लगाए गए मतदाता कर्मचारी गलत ब्यक्ति को हटाने है या विगत चुनाव के भांति लीपा पोती करके मतदाता सूची तैयार कर देते है ये भविष्य के गर्भ में छुपा है

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!