उत्तर प्रदेश

पीलीभीत में दुकानों पर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार:मीटर और सामान जला, दुकानदारों ने लाइन शिफ्ट करने की मांग की

पीलीभीत के नकटा दाना चौराहे पर रविवार सुबह 7 बजे एक हाईटेंशन लाइन का तार दुकानों पर गिर गया। इस हादसे में आधा दर्जन दुकानदारों को नुकसान हुआ है।केजीएन कॉलोनी से रोड क्रॉस करके पवन स्वीट्स के सामने स्थित खंभे पर लगी हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूट गया। तार गिरने से दुकानों के मीटर जल गए और अन्य सामान को भी नुकसान पहुंचा।

 

घटना की सूचना मिलते ही दुकानदार मौके पर पहुंच गए। बिजली विभाग की टीम के आने पर दुकानदारों ने लाइन को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की। उनका कहना है कि इस लाइन से हर समय जान-माल का खतरा बना रहता है। दुकानदार मुजाहिद रजा ने बताया कि तार गिरने से उनकी दुकान की वायरिंग और अन्य सामान जल गया है। इससे हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। फोटोग्राफर प्रवेश की दुकान में भी हाईटेंशन लाइन गिरने से आग लग गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचना दी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे। हाई टेंशन लाइन का तार रविवार सुबह टूटकर जमीन पर गिर गया, स्थानीय लोगों की माने तो जमीन पर गिरे तार से काफी देर तक चिंगारी निकलती रही और करंट दौड़ता रहा,जिस इलाके में दहशत का माहौल बन गया।स्थानीय लोगों का कहना है,कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ,वहां दिनभर चहलकदमी रहती है। गालीमत यह रही कि सुबह का समय होने के कारण वहां कोई मौजूद नहीं था। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!