
झालावाड़ जिले के चौमहला कस्बे के ग्राम पंचायत कोल्वी उर्फ मंडी राजेंद्रपुर चौमहला में आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें आम नागरिक समिति सदस्य,व्यापार संघ,ग्राम पंचायत प्रशासक निवर्तमान उप सरपंच,सभी ग्राम पंचायत निवर्तमान वार्ड पंच ग्राम पंचायत सहायक सचिव, प्रयास ग्रुप चौमहला, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, पेंशनर समाज एव समस्त गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत संबंधित कार्यों के मुख्य बिन्दुओं पर शिकायत एव सुझाव लिखित कागज पर लिए गए सफाई व्यवस्था को लेकर सभी ने एक मत होकर फैसला लिया कि अगर सफाई कर्मचारियों को हर दो माह के भीतर वेतन नहीं दिया गया ग्राम पंचायत की ओर से तो प्रशासक महोदय द्वारा स्थिफा दिया जाएगा एवं सफाई कर्मचारियों को हर दो माह में वेतन देने बाद भी वो काम पर नहीं आते है या हड़ताल करते है तो समस्त सफाई कर्मचारियों द्वारा स्वेच्छा से सामूहिकी स्थिफा ग्राम पंचायत को देकर अतिरिक्त व्यक्तियों द्वारा सफाई करवाई जाएगी