
कुकड़ोल एवं जामली में पक्षियों के लिए 125 सकोरे वितरित किए
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पानी बचाने की शपथ दिलाई
सकोरे बांटने का अभियान जारी रहेगा
📝🎯खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
भीषण गर्मी के इस दौर में चाहे पशु हो या पक्षी हो पानी को लेकर बेहाल होते रहते हैं। राज्य शिक्षक संघ द्वारा एक सकारात्मक एवं रचनात्मक पहल करते हुए पक्षियों के पानी पीने के लिए मिट्टी के सकोरे बांटने का निर्णय लिया है। शिक्षकों की टीम ने 23 अप्रैल को ग्राम कुकड़ोल एवं जामली पहुंचकर यहां के ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों को 125 सकोरे वितरित किए। शिक्षक प्रभुराम मालवीया ने इस पहल को सकोरे बांटने तथा जल संरक्षण का महत्व बताया। इस दौरान अमित शर्मा एवं जिला पंचायत के तकनीकी सहायक नीरज अमझरे ने पानी बचाने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर विराज नीमा, गीता माली, कृष्णाराज राठौर, दिलीप पाटीदार, अमित बर्वे, गणेश मालवीया, आनंद मालवीया, हेमराज पाटीदार, राहुल कुमार पांचाल, राजेश पाटीदार, विशाल यादव, निलेश प्रांजले, प्रताप मंडलोई की उपस्थिति में ग्राम कुकडोल एवं जामली में ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों को सकोरे वितरित कर उन्हें प्रेरित किया कि उनके घरों की छत पर, आंगन में ये सकोरे रखकर प्रतिदिन पानी और अनाज पक्षियों के लिए रखें। साथ यह भी कहा कि यह अभियान जारी रहेगा।