
*पंचक्रोशी यात्रियों के लिए टेंट शामियाने, सीसीटीवी लगाने का कार्य हुआ प्रारंभ*
🎯 त्रिलोक न्यूज चैनल उज्जैन
दिनांक 23 अप्रैल से 27 अप्रैल के मध्य पंचक्रोशी यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देश के क्रम में नगर निगम के विभागों द्वारा यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए व्यापक रूप से व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है जिसके क्रम में यात्रा प्रारंभ होने के स्थान श्री नागचंदेश्वर महादेव मंदिर पर समुचित रूप से साफ सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे, यात्रियों को सुगम दर्शन हो इसके लिए मंदिर के बाहर एलइडी स्क्रीन लगाने, सीसीटीवी लगाने, चिकित्सीय सुविधा, छायादार टेंट, शामियाने लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया है इसी के साथ यात्रा प्रारंभ होने के पश्चात जो पड़ाव एवं उप पड़ाव आते हैं वहां पर अस्थाई शौचालय की व्यवस्था करना, टेंट शामियाने की व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था, फायरफाइटर वाहन की उपलब्धता, मार्ग पर पेंचवर्क एवं डामरीकरण, इत्यादि यात्रा से संबंधित व्यवस्था की जा रही हैं ।