ताज़ा ख़बरें

सकल जैन समाज ने निकाली भगवान महावीर की विशाल रथ यात्रा,जगह- जगह की गई आरती,

समाजजनों के साथ जनप्रतिनिधियों ने यात्रा में शामिल होकर खींचा भगवान का रथ,की आरती,

सकल जैन समाज ने निकाली भगवान महावीर की विशाल रथ यात्रा,जगह-
जगह की गई आरती,

समाजजनों के साथ जनप्रतिनिधियों ने यात्रा में शामिल होकर खींचा भगवान का रथ,की आरती,

महावीर उद्यान कीर्ति स्तंभ के पास महापौर,विधायक एवं अतिथियों ने फहराई धर्म ध्वजा,

खंडवा। जियो और जीने दो एवं अहिंसा धर्म का संदेश देने वाले अहिंसा के पुजारी भगवान महावीर स्वामी का जन्म जयंती महोत्सव पूरे उत्साह के साथ चैत्र शुक्ल पक्ष की तेरस गुरुवार 10 अप्रैल को सकल जैन समाज द्वारा मनाया गया। समाजसेवी एवं समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि सकल जैन समाज द्वारा खंडवा में विराजमान मुनि श्री प्रणेय सागर एवं विदुषी श्री माताजी के ससंघ सानिध्य में भगवान महावीर की भव्य रथयात्रा गुरुवार को शहर के प्रमुख मार्गो से निकली। भगवान महावीर ने हजारों वर्ष पूर्व जो संदेश दिया उसी का पालन आज भी किया जा रहा है और जनजागृति के लिए इसका प्रचार भी समय-समय पर किया जाता है। जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर की जन्म जयंती को बड़े ही धार्मिक उल्लास के साथ सकल जैन समाज द्वारा सामुहिक रूप से मनाई गई। समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि भगवान महावीर ने आज से हजारों वर्ष पूर्व जन्म लेकर मानव के लिए जीओ और जीने दो और अहिंसा धर्म का संदेश दिया। इसका सारांश यही है कि हम भी जीये और सभी जीवों को भी जीने दें। प्रदेश के कुछ शहरों के साथ ही खंडवा ऐसा नगर है जहां भगवान महावीर की जयंती सकल जैन समाज द्वारा सामुहिक रूप से मनाई जाती है।
भगवान महावीर की जयंती पर प्रात: 5.30 बजे सराफा पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से शहर के विभिन्न मार्गो पर प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभातफेरी के समापन पर तुलसी उद्यान में द्वारा ध्वजारोहण किया गया। मुनि सेवा समिति के प्रचार मंत्री सुनील जैन प्रेमांशु चौधरी ने बताया कि प्रातः प्रभात फेरी के बाद महावीर स्वामी की विशाल रथ यात्रा 8 बजे सराफा जैन मंदिर से बुधवारा, केवलराम पेट्रोल पंप, बांबे बाजार, घंटाघर महावीर जैन उद्यान पहुंची जहां जैन स्तंभ महावीर वाटिका में केसरिया ध्वज महापौर अमृता अमर यादव, विधायक कंचन मुकेश मुकेश तनवे, पुखराज मेहता, डॉ सुनील गोयल द्वारा फहराया गया। महापौर अमृता अमर यादव , विधायक कंचन मुकेश तनवे रथ यात्रा में शामिल हुई एवं नगर निगम एवं भाजपा के बने स्वागत मंच से पुष्प वर्षा कर समाज जनों का स्वागत भी किया और बजरंग चौक पर भगवान महावीर की आरती करने के साथ सभी समाज जनों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी।
उद्यान में ध्वजारोहण के पश्चात भगवान महावीर की यह रथयात्रा विठ्ठल मंदिर, बजरंग चौक से घासपुरा महावीर जैन मंदिर पहुंची। जहां पर महाआरती के आयोजन के साथ महिला मंडलों एवं श्रद्धालुओं ने भक्ति नृत्य भी किया। तत्पश्चात यह रथयात्रा नमीनाथ श्वेतांबर मंदिर पहुंची यहां भी आरती की गई। यहां से रथयात्रा बजरंग चौक, घंटाघर, सराफा होते हुए पोरवाड़ दिगम्बर जैन धर्मशाला पहुंची जहां पर भगवान महावीर का अभिषेक व शांतिधारा एवं आरती की गई। धर्मशाला में प्रतिमा पर भगवान महावीर की प्रतिमा पर चतुर्थ कलश अभिषेक करने का सौभाग्य प्रतीक पवन कुमार जैन, राजेंद्र आलोक जैन गदिया परिवार बरुड वालों को प्राप्त हुआ शांति धारा करने का सौभाग्य पवन नरेंद्र वीरेंद्र भटयांण परिवार को प्राप्त हुआ, श्रीजी की माल पहनने का सौभाग्य शिल्पी शुभम जैन परिवार को प्राप्त हुआ, इस पावन रथ को समाज के युवा , समाजजन मातृशक्ति के साथ ही महापौर,अमृता अमर यादव विधायक कंचन मुकेश तनवे,परिषद अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा,भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर, सेवा दास पटेल,धर्मेंद्र बजाज, सुनील बंसल, सुनील जैन, प्रेमांशु जैन द्वारा अपने हाथों से खींचा एवं भगवान महावीर की आरती भी की। महावीर जयंती पर्व पर भगवान के अभिषेक के पश्चात जैन सोशल ग्रुप द्वारा समाज के सहयोग से तापड़िया गार्डन में वात्सल्य भोज का आयोजन आयोजित हुआ जिसमें सकल जैन समाज के परिजनों ने भाग लिया। वात्सल्य भोज के आयोजन में जैन सोशल ग्रुप अध्यक्ष विकास बड़जात्या, सचिव प्रिंस जैन कोषाध्यक्ष अंकित जैन के साथ पूरे ग्रुप का सहयोग रहा, कांतिलाल जैन, अक्षय जैन,भाग्यश्री जैन एवं महिलाओं द्वारा भगवान महावीर स्वामी के भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई, रथ यात्रा में समाज के वीरेंद्र जैन, दिलीप पहाड़िया, अभय जैन चोपड़ा, विजय सेठी, मनसुख भंडारी ,विवेक जैन ,नवनीत बोथरा, हिरेंद्र जैन, प्रमोद जैन, अविनाश जैन,कैलाश पहाड़िया, विजय जैन, नितिन जैन, चंद्रकांत सांड, सौभाग सांड, डॉ सुभाष जैन,नरेंद्र जैैन,दिलीप जैन पंकज जैन, रंजन जैनी, सुनील जैन, प्रेमांशु चौधरी, प्रदीप जैन सुलभ सेठी एक हजारों की संख्या में समाज जैन श्री जी की रथ यात्रा में शामिल हुए धर्मशाला में संचालन पंकज जैन महल द्वारा किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!