कोरबा

चार इंजन की सरकार में होगा चौतरफा विकास -पूजा आशीर्वाद हेतु जवाली पहुंचे विधायक प्रेमचंद पटेल जी………

कोरबा से अशोक दीवान की खास रिपोर्ट

कोरबा/कटघोरा:_चैत्र नवरात्रि पर्व के चौथे दिवस सार्वजनिक स्तर पर मनाई जा रही माता सेवा कार्य बारदेवली में ज्योति कलश जावरा के दर्शन हेतु कटघोरा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक प्रेमचंद पटेल ग्राम जवाली संध्याकालीन बेला पर पूजा आरती के समय पहुंचे माता टेक लिया आशीर्वाद। स्वागत की कड़ी में विधायक जी का स्वागत पहले सबसे बुजुर्ग अनुभवी पंच लखन सिंह ठाकुर ने किया, जिला पंचायत सदस्य रवि सुषमा रजक का स्वागत सूदन सिंह कंवर के द्वारा किया गया, महाराज का स्वागत बैंगा नारायण सिंह पटेल ने किया,
जनपद सदस्य का स्वागत लाला राम कुंभकार ने किया, सरपंच दिलेश कुमार कंवर का स्वागत अमेरिका कुर्रे ने माता की पट्टी पहनाकर और श्रीफल देकर स्वागत किया। मंच की उद्बबोधनों आशीर्वाद कार्यक्रम समापन के पश्चात आम जनता की समस्याओं से रूबरू होने के लिए अपने व्यवहार के अनुरूप सीधे चौपाल लगाकर उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने मंच में बैठकर आगामी साढ़े तीन वर्षों के लिए विकास कार्य योजना उपस्थित ग्रामीण जनों के बीच बनाई गई जिसके अंतर्गत विधायक ने ग्राम के बीच स्थित मुख्य बड़े तालाब के गहरीकरण सौंदर्यीकरण विद्युतीकरण करवाने के पहले पंचायत स्तर से मनरेगा कार्य से मुरूमीकरण करवाने के लिए आग्रह किया। मंच – सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु उचित स्थान का चयन कर सरपंच जनपद सदस्य के माध्यम से जानकारी देवे। श्मशान घाट में सेडों की व्यवस्था होवे आम ग्रामीणों ने जानकारी दी, मुरई कछार शिवमंदिर के पास मंच की व्यवस्था होवे भक्तों ने मांगा, प्रधानमंत्री की सबसे महत्वपूर्ण योजना आवास योजना में पंचायत के कमजोर तब के गरीब वर्ग को प्राथमिकता अनुसार आवास बनवावें वर्तमान में सर्वे का कार्य जारी है।


जिसमें सरपंच के कार्य की प्रशंसा की गई। शासन की हर घर नल योजना के अंतर्गत बांगो बांध से पानी सप्लाई हेतु बड़े-बड़े पाइप लगने शुरू हो गए भले कार्य में देरी हो सकती है पर एक न एक दिन जरूर आपके नल में जल आवेगी, विधायक निधि से अन्य आवश्यक कार्यों को समय अनुसार पूरा करवाया जाएगा। सरपंच जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्य ने दोबारा जितवाने हेतु अच्छे से काम करने का वायदे के साथ दिए गए जन समर्थन का आभार व्यक्त किया उक्त माता सेवा कार्यक्रम के दौरान सैकड़ो ग्रामीण जन नवनियुक्त पंच सहित माताएं बहने उपस्थित रहे । आगामी रामनवमी पर्व के अंतर्गत दिनांक 5 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को समय 12:00 बजे से तीनों पंचायत में होने वाले रैली शोभा यात्रा की पल-पल की जानकारी दी गई जिसके अंतर्गत दोपहर बाजार 12:00 बजे बारदेवली स्थल से जोड़ा जैतखाम हाई स्कूल के पीछे बाबा मोहल्ला बाजार पारा ठाकुर देव चौक तक 2:00 बजे वहां पर के उत्साही कार्यकर्ताओं के द्वारा जलपान की व्यवस्था। सरकारी कुआं सूराजखुटा आंगनबाड़ी क्षेत्र सोमवारी बाजार और मुख्य मार्ग स्थित दुकानों के पास से शीतल पेज है की व्यवस्था शाम 4:00 बजे की जावेगी। पुराना सरपंच नेंगी गली बम्बरी चौक ठाकुरपारा मंच तिराहा चौक से होते हुए कोलिहामूढ़ा ग्राम के प्रमुख चौक चौराहों से गुजरता हुआ मुढ़ाली ग्राम सरपंच के घर के पास से रैली निकलेगी इस गांव में जलपान की व्यवस्था की गई है समय 5:30 बजे। डोंगरी बहरापारा तिलवारी पारा के जनपद सदस्य कमल बेल्दार निवास स्थल में उक्त झांकी रैली का समापन वृहद स्तर से प्रसाद वितरण के पश्चात रात्रि 8:00 बजे तक किया जाना है जिसमें धर्म सेना की नेतृत्व में श्री राम जी का दल बदल झांकी युवा साथियों का विशेष डी जे बाजा साथ में रहेगा उपरोक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की उपस्थित रहने का अपील किया गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!