
बाराबंकी *जिले की रामनगर ब्लॉक में मनरेगा में बीडीओ जितेंद्र कुमार के संरक्षण में और सचिव की मिलीभगत से प्रधान के साथ मिलकर महिला मेट और पंचायत सचिव फ़र्ज़ी हाजिरी लगाकर प्रधानमंत्री के NMMS पोर्टल पर भारी सेंधमारी कर रहे हैं।*
*सचिब ऋषभ पाण्डेय पिछले कई वर्षों से तैनात है इनके संरक्षण में इनकी लगभग सभी ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार चरम पर हैं*
*कई बार शिकायतों के बाबजूद भी बीडीओ जितेन्द्र कुमार के कान में जूं नही रेंग रहा है*
*जिरोटालरेंस वाली सरकार में रामनगर के बीडीओ और सचिव जमकर गोलमाल कर रहे है- अगर सत्यता से जांच हो निष्पक्ष रूप से तो बड़ा गोलमाल सामने आएगा*
नारद संवाद इस मुहिम को जारी रखेगा।