
जनसुराज के भावी उम्मीदवार वसीम रजा ने किया सम्मानित
मैट्रिक की परीक्षा में गुड्डू कुमार ने 446 अंक लाकर अपने खानदान का किया नाम रौशन
समस्तीपुर। मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा में वारिसनगर प्रखंड के सतमलपुर वार्ड संख्या 05 निवासी गुड्डू कुमार ने बेहतर अंक लाकर अपने खानदान का नाम रौशन किया है। वारिसनगर ब्लॉक के सतमलपुर स्थित उच्च माध्यमिक रहीमुद्दीन विद्यालय ड्योढ़ी के छात्र तथा बिजली पंखा मिस्त्री राजू सह का पुत्र गुड्डू कुमार ने मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में 446 अंक लाकर अपनी मेघा का परचम लहराया है। पूछे जाने पर छात्र गुड्डू कुमार ने बताया कि वे पढ़ाई के लिए 24 घंटा में 8 घंटा समय देते थे। उन्होंने बताया कि आगे चलकर आई एस बनने की तमन्ना है। इधर मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने पर होनहार छात्र गुड्डू कुमार को आज स्थानीय मुखिया पति सह पूर्व जिला पार्षद व जनसुराज के भावी उम्मीदवार वसीम राजा ने फूल की माला, गमछा एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया। इधर गुड्डू कुमार को मैट्रिक बोर्ड परीक्षा की परीक्षा में बेहतर अंक लाने पर दादा परमानंद साह, दादी गरीबन देवी, पिता राजू साह, माता रेखा देवी, सीता देवी उर्फ सालेहा खातून, मो हारून, आमिर ख़ुशरू, शत्रुघन साह, उमेश साह आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।