
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर मे निकाला गया पैदल फ्लैग मार्च
खंडवा, 30 मार्च 2025 जिला मुख्यालय खंडवा मे आगामी त्योहारों को देखते हुए शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासन एवं पुलिस द्वारा दिनांक 30.03.25 को संयुक्त रूप से पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी, एसडीएम खंडवा श्री बजरंग बहादुर, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव बारंगे, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आनंद स्वरूप सोनी, उप पुलिस अधीक्षक महिला श्रीमती नेहा पच्चीसीया, तहसीलदार श्री महेश सोलंकी, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. श्री अशोक सिंह चौहान, थाना प्रभारी मोघट रोड निरी. धीरेश धारवाल, थाना प्रभारी पदमनगर निरी. प्रवीण आर्य, सूबेदार धरम सिंह जमोद सहित अन्य पुलिस बल सम्मिलित हुए।
कंट्रोल रूम से पैदल फ्लैग मार्च करते हुए शहर के प्रमुख मार्ग कंट्रोल रूम, कहारवाडी, जलेबीचौक शिवाजी चौक, इमलीपुरा, बड़ा बम, कुम्हारबेड़ा, दुधवारा, केवलराम होते हुए वापस कंट्रोल रूम मे समापन हुआ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के वातावरण को सुगम बनाए रखने हेतु पुलिस टीम द्वारा अत्यधिक यातायात वाले मार्गों संवेदनशील स्थानों का पैदल भ्रमण किया गया, जिससे जिले की यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चलती रहे ट्रैफिक जाम की स्तिथि निर्मित ना हो सुरक्षा इंतजाम बढ़ाए जा सकें। साथ ही वारदातों पर रोक लगाई जा सके। शहर मे असामाजिकतत्वों के विरुद्ध कार्यवाही की जा सके।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा आगामी त्योहारों को लेकर संवेदनशील तत्वों पर नजर रखने एवं वैधानिक कार्यवाही करने एवं वरिष्ट अधिकारियों द्वारा फ्लैग मार्च के दौरान विभिन्न संवेदनशील इलाकों मे रहने वालों आमजन से बातचित की गई। त्योहारों के लिए लगभग 200 पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था मे लगाया हुआ है। जिसमे पूरे शहर मे कॉमपेक्ट प्लाटून व अन्य रिजर्व बल रखा गया है। पुलिस अधीक्षक पर्व मे शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।