
जनसुराज ने संकल्प लिया बिहार को जनता का सुन्दर राज्य बनाने का

वसीम रजा ने नीतीश कुमार को कहा अब उनको संन्यास लेना चाहिए
समस्तीपुर जिला के वारिसनगर विधानसभा के भावी प्रत्याशी मोहम्मद वसीम रजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मिडिया को जानकारी दी रोज़ जनसुराज विस्तार कार्यक्रम के द्वारा लोगो को जागरूक किया जा रहा है और लोग दिन प्रति दिन जनसुराज के ओर आ रहे हैं और मजबूती से जनसुराज का साथ दे कर श्री प्रशांत किशोर जी के हाथ मज़बूत करके बिहार मे जनसुराज की सरकार बनाने की ठान ली वारिसनगर विधानसभा मे बड़ी जोरो सोर से लहर चल रही वारिसनगर विधानसभा की जनता का कहना है की राजद हो या बीजेपी हो या जेडीयू हो सभी ने ठगने का काम किया है लेकिन अब हम लोग ठगाने वाले नही है