जमुई जिले के चकाई थाना की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 6 वर्षों से फरार नक्सली सुमा राणा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को 24 मार्च 2025 को गुप्त सूचना मिली थी कि चकाई थाना कांड संख्या 11/19 के प्राथमिकी अभियुक्त सुमा राणा (पिता भोला राणा, निवासी हसीकोल, थाना चकाई, जिला जमुई) अपने घर के पास देखा गया है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। टीम ने ग्राम हसीकोल में सुमा राणा के घर पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
नाज कॉम्प्लेक्स में हुआ इफ्तार पार्टी का आयोजन समस्तीपुर।
3 days ago
स्वo बिंदेश्वरी महतो का मनाया गया 35 वां पुण्यतिथि, पुष्प अर्पित कर लोगो ने दी श्रद्धांजलि
4 days ago
हाईवा के चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत
4 days ago
देवर ने भाभी को तेजधार हथियार से काटकर मौत की नींद सुला दी
4 days ago
मनाया गया शहीद प्रदीप महतो की 29 वीं पुण्यतिथि
4 days ago
बागीचा में मिला आम के पेड़ से लटकता हुआ शव, सोमवार की संध्या ही चढ़ा था तिलक
5 days ago
जनसुराज ने संकल्प लिया बिहार को जनता का सुन्दर राज्य बनाने का
6 days ago
आज डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की जयंती मनाई गई समस्तीपुर
6 days ago
बाईक सवार तीन युवकों को डंफर ने कुचला, दो की मौत
6 days ago
मकई खेत से युवक का शव बरामद, क्षेत्र में फैली सनसनी समस्तीपुर। रविवार को समय करीब 10:00 बजे मुसरीघरारी थाना के तहत ग्राम बथुआ बुजुर्ग वार्ड संख्या 15 स्थित कौआ गाछी स्थित मक्का के खेत में एक शव प्राप्त होने की सूचना प्राप्त हुआ। मुसरीघरारी थाना द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का विधिवत निरीक्षण एवं सत्यापन किया गया। निरीक्षण के क्रम में घटनास्थल से सल्फास की 02 गोली एवं पैकेट सहित, गुटखा का कुछ पैकेट, 01 जोड़ा चप्पल बरामद किया गया। शव के मुंह पर झाग पाया गया एवं बोमेटिंग करने का कुछ साक्ष्य पाया गया। बाद में मृतक की पहचान मनीष कुमार पिता यशंवंत चौधरी ग्राम, जितवारपुर कुम्हिरा, थाना सरायरंजन, जिला समस्तीपुर के रूप में की गई है। मृतक के परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक की शादी करीब 06 माह पूर्व हुई थी। मृतक अपने माता-पिता, भाई एवं पत्नी के साथ गुजरात में रहता थे। कुछ दिन पूर्व ही अपने गाँव आये थे। मृतक परिवारिक कारण से मानसिक रूप से परेशान रहते थे। घटनास्थल को सुरक्षित किया गया है, एफएसएल की टीम बुलाई गई है, जिनके द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है, स्थिति सामान्य है। इसकी पुष्टि एएसपी संजय कुमार पांडे ने की।