
होली पर्व मनाने को लेकर शिव शंकर महतो ने 1000 गरीब एवं असहाय लोगों को दिया कीट
समस्तीपुर। बुधवार को नगर निगम जुट मिल रोड स्थित पूर्व उप प्रमुख शिव शंकर महतो के निवास स्थान पर हर साल की भांति इस साल भी रंगों का त्योहार होली पर्व मनाने को लेकर लगभग एक हजार गरीब एवं असहाय लोगों को कीट उपलब्ध कराया गया, ताकि वे लोग भी सही तरीके के त्योहार मना सके। पूछे जाने पर समाजसेवी शिव शंकर महतो ने बताया कि आज लगभग एक हजार नि:सहाय लोगों के बीच सूजी, चीनी, रिफाइन, रंग का डब्बा, अबीर, गुलाल, मिठाई का कीट बनाकर वितरण किया गया। कीट वितरण में समाजसेवी शिव शंकर महतो के अलावा रमेश साह, अमित कुमार राजा, चंदन कुशवाहा, भोला चौधरी, मुन्ना आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इधर गरीब गुरबा लोगों को कीट मिलने के बाद काफी खुश लग रहे थे तथा सभी ने समाजसेवी शिव शंकर महतो को आशीर्वाद दे रहे थे।