ताज़ा ख़बरें

हम सभी मिलकर जनता की समस्याओं का समाधान और जिले का विकास करेंगे : सुश्री समीरा पैकरा

जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का प्रथम सम्मिलन आयोजित

नवगठित जिले में विकास की असीम संभावना है, सभी मिलकर विकास कार्यों को देंगे गति : कलेक्टर

जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का प्रथम सम्मिलन आज एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना कार्यालय गौरेला के सभा कक्ष में आयोजित किया गया। सम्मिलन में उपस्थित सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों का जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और उनके सहयोगी अधिकारियों द्वारा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। जिला पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुश्री समीरा पैकरा ने अपने संबोधन में कहा कि जीपीएम छोटा जिला है, जनता ने हम पर विश्वास किया है, हम सभी मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे और विकास करके जिले का नाम रौशन करेंगे।

कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने नवनिर्वाचित सभी जनप्रतिनिधियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विकास का तात्पर्य केवल निर्माण कार्यों से नहीं है, हम निर्माण कार्यों के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन आदि क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जीपीएम जिला प्राकृतिक दृष्टि से खूबसूरत जिला है। यहां पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। जिला प्रशासन द्वारा लक्ष्मण धारा, झोझा जलप्रपात, मांई का मड़वा, ठाड़पथरा सहित विभिन्न पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की सुविधा के लिए बेसिक सुविधाएं विकसित किया जा रहा है। उन्होंने पर्यटन के क्षेत्र में केन्द्रीय स्तर पर जिले की पहचान दिलाने में सभी जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि जिला पंचायत बिलासपुर से अलग होने के बाद यह पहला चुनाव था। आज हमारा प्रथम सम्मिलन है, आने वाले समय में सभी के सहयोग से कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्य करेंगे। नवनिर्वाचित सदस्य श्रीमती बूंदकुंवर मास्को, श्रीमती राधा रैदास, श्रीमती पूर्णिमा कपूर पैकरा एवं श्रीमती नेहा सलाम ने भी सम्मिलन को संबोधित किया और एकजूटता से जिले का सर्वांगीण विकास की बात कही।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य ने कहा कि पंचायत राज अधिनियम के तहत नवगठित सदस्यों का प्रथम सम्मिलन आयोजित किया गया। सम्मिलन का उद्देश्य आज से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। अब सभी मिलकर आम जनता की सुविधाओं और जिले को विकास की गति में आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे। इस अवसर पर जिला मिशन प्रबंधक दुर्गाशंकर सोनी, उप संचालक पंचायत यशवंत कुमार बघेल, लेखा अधिकारी जितेन्द्र श्रीवास, नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के परिजनों सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!