
सिंघनपुर किसान आत्महत्या प्रकरण में सोशल मीडिया में चल रही विद्युत कटौती की खबर भ्रामक
संवाददाता/ तिलक राम पटेल
त्रिलोक न्यूज़
विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता ने कहा विद्युत कटौती नहीं हो रहीऔर नहीं उस फीडर में लो वोल्टेज की समस्या है
बोर में पानी का फ्लो कम था
कलेक्टर ने कहा जांच की जा रही है
ग्राम सिंघनपुर में किसान आत्महत्या के संबंध में सोशल मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार पटेवा थाना अंतर्गत ग्राम सिंघनपुर के किसान श्री पूरन निषाद का शव आज सुबह पेड़ में लटकी मिली। इस संबंध में सोशल मीडिया में वायरल खबरों के अनुरूप बिजली कटौती से परेशान थे जबकि विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता बी दीवान ने इसे भ्रामक बताया है। उन्होंने बताया कि उपकेंद्र बावंकेरा 33/11 kv से सीधोरी 11 kv बस्ती फीडर से 25 केवीए ट्रांसफार्मर से उनका विद्युत कनेक्शन गया है ।इस क्षेत्र में कुल पांच पंप कनेक्शन है जिनमें से चार कनेक्शन सही रूप से चल रहा है। पूरन निषाद के खेत में जो बोर है पहले प्रयास में असफल हो गया था, दूसरे प्रयास में 300 फीट की गहराई में बहुत ही कम फ्लो में पानी मिला। इसलिए बोर से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही थी। कार्यपालन अभियंता ने बताया कि सिंधोरी फीडर बस्ती फीडर से जुड़ा हुआ है जिसमें लाइन कटौती नहीं होती है ।ट्रांसफार्मर ग्राम नवापारा स्थित है 25 केवीए का मौके पर निरीक्षण किया गया है। जिसमें वोल्टेज लोड सही पाया गया और किसी तरह की विद्युत कटौती नहीं की गई है।