ताज़ा ख़बरें

AAIM एक्सपो में 15,000 से अधिक उद्यमी हुए शामिल

मंत्री कश्यप बोले- एमपी में कृषि के बाद औद्योगिक विकास को मिलेगी गति, आगामी एक्सपो अंतरराष्ट्रीय होगा

त्रिलोक न्यूज़ रिपोर्टर भोपाल प्रवीण कुमार दुबे

8839125553

AAIM एक्सपो में 15,000 से अधिक उद्यमी हुए शामिल:मंत्री कश्यप बोले- एमपी में कृषि के बाद औद्योगिक विकास को मिलेगी गति, आगामी एक्सपो अंतरराष्ट्रीय होगा

  • कई उद्योगपतियों को किया गया सम्मानित - Dainik Bhaskar
कई उद्योगपतियों को किया गया सम्मानित

मंडीदीप में आयोजित एएआईएम इंडस्ट्रियल एक्सपो-25 का चौथे दिन भव्य समापन हुआ। समापन समारोह में एमएसएमई मंत्री चेतन कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मंत्री कश्यप ने कहा कि मध्यप्रदेश में कृषि के बाद अब औद्योगिक विकास को गति देने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रत्येक गांव में समृद्धि लाना है। इस तरह के एक्सपो से नए व्यवसाय की संभावनाएं बढ़ती हैं।

एएआईएम के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि एक्सपो में देशभर से 15,000 से अधिक उद्यमी और व्यवसायी शामिल हुए। एक्सपो में प्रदर्शित अधिकांश मशीनें और उपकरण बिक गए। कई विदेशी कंपनियों ने अगले एक्सपो में भाग लेने की इच्छा जताई।

कई उद्योगपतियों को किया गया सम्मानित

समापन से पहले सर्वोफोम के कुणाल ज्ञानी, आशीष बापना, विकास मुंदड़ा, आदित्य मोदी, नरेंद्र कुमार सोनी, सी.बी. मालपानी, नितिन अग्रवाल, दीपक गुप्ता, नीरज जैन, सुधीर बंसल और कमल विश्वकर्मा समेत कई उद्योगपतियों को सम्मानित किया गया। एएआईएम अध्यक्ष राजीव अग्रवाल और उनकी टीम को भी एक्सपो की सफलता के लिए सम्मानित किया गया।

गायत्री परिवार का बुक स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र

एक्सपो में औद्योगिक उत्पादों के साथ गायत्री परिवार का बुक स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र रहा। लोगों ने मशीनरी और उपकरणों के साथ आध्यात्मिक पुस्तकों में भी रुचि दिखाई। आयोजन का समापन अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक्सपो करने के संकल्प के साथ हुआ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!