खरगोन कपास मण्डी में 12 मार्च तक सीसीआई खरीदेगी कपास
खरगोन क्रषि उपज मण्डी खरगोन की सचिव श्रीमती शर्मिला निनामा ने बताया कि केंद्र प्रभारी भारतीय कपास निगम सीसीआई द्वारा 12 मार्च 2025 तक कपास खरीदी की जाएगी। होली पर्व के बाद फेक्ट्रियों में मजदूरों के अवकाश से आने पर सी.सी.आई के वरिष्ठ कार्यालय के आदेश अनुसार मण्डी में पुनः कपास की खरीदी प्रारंभ की जाएगी। 13 मार्च से सी.सी.आई के आगामी निर्देश प्राप्त होने के बाद ही सीसीआई की खरीदी पुनः प्रांरभ होगी।