सोनभद्र

सोनभद्र रेनुकूट वन प्रभाग के विन्ध्मगंज रेंज के करहिया बिट के किनारे से जाने वाले कनहर नदी से

सोनभद्र रेनुकूट वन प्रभाग के विन्ध्मगंज रेंज के करहिया बिट के किनारे से जाने वाले कनहर नदी से

(बृजेश कुमार रिपोर्टर )सोनभद्र रेनुकूट वन प्रभाग के विन्ध्मगंज रेंज के करहिया बिट के किनारे से जाने वाले कनहर नदी से प्रत्येक दिन दर्जनों ट्रेक्टर से नदी से निकाल कर टिपर से कचनरवा कोन कुड़वा केवाल विन्ध्मगंज के गावों उच्च दामों बेच कर सरकारी धन एवं पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे है जिसके शिकायत ग्रामीण ने कई बार दिए अधिकारीयो के मिलीभगत से खनन रुकने के नाम पर नाकाम रहे रेणुकूट वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर वन विभाग ने जेसीबी से कनहर में जाने वाले रास्ता को खोदवा दिया गया अब देखने की बात वन क्षेत्राधिकारी महोदय की निर्देश को बालू तस्कर मानते है या कुछ समय बाद बालू तस्कर और क्षेत्रीय कर्मचारी के मिलीभगत से रास्ता में मिटी डालकर फिर से बालू की तस्करी करते है ये आने वाले समय ही बताएगा

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!