महासमुंद

सपा नेता पर एफ़आईआर दर्ज करने दिया आवेदन

महासमुंद/सरायपाली : महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद विधायक अबू आज़मी पर एफ़आईआर दर्ज करने हेतु संगम सेवा समिति के संस्थापक एवं भाजपा युवा कार्यकर्ता प्रखर अग्रवाल द्वारा थाना सराईपाली में आवेदन दिया गया ,सपा नेता आज़मी द्वारा विगत दिनों अपने बयान में मुग़ल आक्रांता एवं शासक ऑरेंगज़ेब को महान बताया गया ,सपा नेता आज़मी द्वारा विगत 3 मार्च 2024 को दिये अपने बयान में मुग़ल आक्रांता एवं शाशक ऑरेंगज़ेब को महान बताया है जिससे हिंदू संगठन एवं हिन्दू समाज के लोगो की भावना आहत होती है एवं उक्त बयान से सांप्रदायिक सोहद्र एवं सामाजिक शांति भंग होने की भी आशंका है ज्ञानतव्य हो कि ऑरेंगज़ेब द्वारा अपने शासन काल में कई हिंदू मंदिरों को तुड़वाया गया है एवं हिंदुओ पर अत्याचार किया गया है जो की विभिन्न इतिहासों में दर्ज है वर्तमान में इस तरह से सांप्रदायिक बयान बाज़ी करना देश की शांति भंग करने का राजनीतिक प्रयास है प्रखर द्वारा आवेदन देकर उक्त नेता पर देश द्रोह का मामला दर्ज कर संज्ञान में लिए जाने की माँग की है उक्त समय अधिवक्ता तुषार सेन,संवाददाता आयुष साहू,सामाजिक कार्यकर्ता विजय नाग उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!